UP के MLA विजय मिश्रा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल, बेटी ने कहा ये | वनइंडिया हिंदी

2020-08-17 1

Bahubali MLA Vijay Mishra from Gyanpur of Bhadohi in Uttar Pradesh has been brought to the CJM court by Bhadohi police from Madhya Pradesh, from where the court has sent the MLA to judicial custody for 14 days. He will be kept in Naini jail. It was told that in view of security from the jail in Bhadohi district, Vijay Mishra's jail has been transferred. Naini has gone to jail with heavy police force Vijay Mishra. On the other hand, the MLA's daughter said that there was a conspiracy to murderher father.

उत्तर प्रदेश के भदोही के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्र को भदोही पुलिस ने मध्य प्रदेश से लाकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया है, जहां से कोर्ट ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्हें नैनी जेल में रखा जाएगा। बताया गया कि भदोही जिले की जेल से सुरक्षा को देखते हुए विजय मिश्रा का जेल ट्रांसफर किया गया है। भारी पुलिस बल विजय मिश्रा को लेकर नैनी जेल गया है। उधर, विधायक की बेटी ने कहा कि उनके पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है।

#UttarPradesh #MLAVijayMishra #Bhadohi

Videos similaires